EPF खाते का पैसे कैसे चेक करे और क्या तरीके है

in #epf4 years ago

दोस्तों ज्यादातर लोग ऐसी कंपनी में काम करते होंगे जहाँ आपका PF काटा जाता होगा और आप सोचते होंगे कंपनी हमारा PF काट रही है की नहीं या कितना PF काटा जा रहा है इसका पता कैसे चलेगा और हमे कैसे पता चलेगा की हमारा कितना पैसा इकट्ठा हो गया है लेकिन अब से आप जाहे घर हो दफ्तर हो या कही भी आप मिनटों में अपने PF का बैलेंस चेक कर सकते हो। दोस्त आज हम यह जानेगे PF खाते का पैसे कैसे चेक करे और क्या तरीके है PF खाते का पैसे चेक करने के कितने तरीके है

. दोस्तों आप वेबसाइट के द्वारा आप अपना EPFO का बैलेंस चेक कर सकते है सबसे पहले EPFO की साइट www.epfindia.gov.in पर जाना है। उसके बाद आपको OUR SERVICE में FOR EMPLOYEE दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है।

EPF खाते का पैसे कैसे चेक करे
या फेर आप इस पेज पर जाने के लिए डारेक्ट इस लिंक का इस्तेमाल कर सकते है https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp

अब आपको अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना है और आपकी PF पासबुक आपके सामने होगी
. SMS द्वारा EPFO का बैलेंस चेक करने का तरीका
दोस्तों आप SMS के द्वारा भी आप अपने PF का बैलेंस चेक कर सकते है
इसके लिए आपका आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 7738299899 ये लिख कर भेजना होगा EPFOHO UAN ENG , EPFOHO UAN HIN दोस्तों ये जो लास्ट के तीन वर्ड है ये इंग्लिश या हिंदी के लिए है SMS करने के बाद आपको PF का बैलेंस मैसेज के द्वारा पता चल जाएगी ध्यान रहे ये आपका UAN आपके बैंक , आधार, पैन से लिंक होना चाहिए अगर ऐसा नहीं है तो आप अपनी कंपनी से कहकर लिंक करवा ले।
. मिस्ड काल के द्वारा कैसे पता करे EPFO का बैलेंस
दोस्तों अगर आप UAN के पोर्टल पर रजिस्टर है तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर (011-22901406) मिस्ड कॉल दे तब आपको मैसेज द्वारा PFO का बैलेंस पता चल जायेगा।
. एप के द्वारा कैसे पता करे EPFO का बैलेंस
दोस्तों आप APP के द्वारा भी EPFO का बैलेंस पता कर सकते है
जैसे UMANG, M-SEWA, PF MONEY ETC ,
इसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन के प्ले स्टोर में जाके इनमे से कोई भी एप डाउनलोड कर लेना है। अगर आप ने PF MONEY डाउनलोड किया तो आपको एप को खोलते ही ऊपर PF PAASBOOK दिखेगा इस पर टेप करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा अब आपको इसमें अपना UAN नंबर और पासवर्ड डालना है आपके सामने आपकी PF की पासबुक होगी।