History of Europe in Hindi – पृथ्वी पर स्थित सात महाद्वीपों में से “यूरोप” भी एक महाद्वीप हैं. यूरोप महाद्वीप, एशिया महाद्वीप के साथ पूरी तरह से जुड़ा हुआ हैं, इसलिए इन दोनों महाद्वीपों को मिलाकर यूरेशिया कहा जाता हैं.
(Europe" is also a continent of seven continents on earth. Europe continent is fully connected with the continent of Asia, so the two continents are called Eurasia)
Interesting Facts about Europe in Hindi |यूरोप के बारें में रोचक तथ्य हिंदी में
काकेशश और यूराल पर्वत एशिया महाद्वीप को यूरोप से अगल करता हैं. यूरोप महाद्वीप में 46 देश हैं.
यूरोप महाद्वीप ( Europe Continent ) क्षेत्रफल की दृष्टि से आस्ट्रेलिया को छोड़कर अन्य सभी महाद्वीपों से छोटा हैं.
यूरोप महाद्वीप ( Europe Mahadeep ) का सर्वोच्च शिखर एलबुर्ज (5642 मी.) रूस में स्थित है.
(Kakeshash and Ural Mountains advance Asia from Europe. There are 46 countries in the continent of Europe.
Europe continent is smaller than all other continents, except for Australia.
The highest peak of the continent of Europe (Europe Mahadeep) is located in Russia (5642 m)
यूरोप महाद्वीप उत्तर में उत्तरी ध्रुव सागर ,दक्षिण में भूमध्य सागर एवं काला सागर तथा पश्चिम में अंध महासागर से घिरा है.
यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा नगर लन्दन है जो टेम्स नदी के तट पर बसा है.
फ्रांस की राजधानी पेरिस है जो सीन नदी के तट पर बसा है. यह विश्व का सुंदर नगर माना जाता है इसे फैशन की नगरी भी माना जाता है.
(Europe is surrounded by the North Pole Sea in the north, Mediterranean Sea and Black Sea in the south and the Atlantic Ocean in the west.
London is the largest city in the continent of Europe, which is situated on the banks of River Thames.
France's capital is Paris, which is situated on the banks of the river Seine. It is considered as the beautiful city of the world, it is considered as the city of fashion)
इटली विश्व का सर्वाधिक अंगूर और जैतून उत्पादक देश है. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सर्वाधिक बड़ा देश रूस Russia ) ,यूरोप महाद्वीप ( Europe Continent ) में स्थित है.
इस महाद्वीप में फ़िनलैंड को झीलों को देश कहते हैं.
इटली को यूरोप का भारत कहा जाता है क्योंकि यह भी भारत की तरह कृषि प्रधान देश है. यहा हिमालय की तरह आल्प्स पर्वत है.
स्विटजरलैंड को यूरोप का खेल का मैदान कहा जाता है.
पो नदी को इटली की गंगा कहा जाता है.
विश्व का सबसे लम्बा भूमिगत रेलमार्ग लन्दन को पेरिस से जोड़ता है.
(Italy is the world's largest grape and olive producing country.
From the region's viewpoint, the world's largest country Russia is located in the continent of Europe.
In this continent, Finland is called the lakes to the country.
Italy is called Europe of India because it is also an agricultural country like India. Here is the Alps mountain like the Himalayas.
Switzerland is called the playground of Europe.
Po River is called the Ganga of Italy.
World's longest underground railroad connects London to Paris)
यूरोप महाद्वीप (Europe Mahadeep ) के अधिकाँश देश को तीन ओर से सागरों से घिरा होने के कारण प्राय्दीपों का प्रायद्वीप भी कहा जाता है.
इंग्लिश चैनल फ्रांस को यूनाइटेड किंगडम से अलग करता है.
यूरोप में जल विद्युत का सर्वाधिक विकास इटली और स्वीडन में हुआ है.
शैम्पेन शराब विश्व में सबसे अधिक फ्रांस में बनती है. फ्रांस को सुरा और सुन्दरियों का देश भी कहा जाता है.
यूरोप का युक्रेन गणराज्य विश्व का प्रमुख गेहूँ उत्पादक क्षेत्र है जो विश्व का अन्न भंडार या “रोटी की डलिया” कहलाता है.
आल्प्स पर्वत का सर्वाधिक विस्तार स्विटजरलैंड में है.
फ्रांस यूरोप महाद्वीप का एकमात्र देश है जो खाद्यान उत्पादन में आत्मनिर्भर है. इसे किसानो का देश भी कहते है.
नार्वे के स्वेलबार्ड द्वीप में अंतर्राष्ट्रीय बीज भंडार बनाया गया है.
(The peninsula of the peninsula is also called because of the continent of Europe (Europe Mahadeep) being surrounded by oceans from three sides.
The English Channel separates France from the United Kingdom.
Most of the hydroelectricity in Europe is in Italy and Sweden)
पांच सबसे बड़े यूरोपीय संघ के देश और उनकी राजधानियाँ | Europe in Hindi
जर्मनी – बर्लिन
फ्रांस – पेरिस
यूनाइटेड किंगडम – लंदन
इटली – रोम
स्पेन – मैड्रिड
(The five largest EU countries and their capitals. Europe in Hindi )
Germany - Berlin
France - Paris
United Kingdom - London
Italy - Rome
Spain - Madrid)
Memo:promotion by obaku
@obaku
Screenshot below✔
Memo:promotion by obaku
@obaku
Screenshot below✔