महिला आरक्षण के लिए राहुल गांधी ने की पहल
गांधी ने कांग्रेस और सहयोगी मुख्यमंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है, ‘अगले संसद सत्र में महिलाओं के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में एक-तिहाई आरक्षण के लिए विधेयक पारित कराने के लिए राज्य विधानसभाओं में प्रस्ताव पारित होने से हमारे समर्थन को मजबूती मिलेगी।’
घाटकोपर: रिपेयर कंपनी को DGCA का झटका
मुंबई के घाटकोपर में इसी साल हुए प्लेन क्रैश मामले में डीजीसीए ने अपनी कार्रवाई दिखानी शुरू कर दी है। प्लेन रिपेयर वाली कंपनी का ऑडिट होने के बाद इस कंपनी से प्लेन रिपेयर का काम छीन लिया गया है।
तेलंगाना में वोट के बाद TRS-BJP बनेंगे दोस्त!
तेलंगाना विधानसभा चुनावों में टीआरएस का विरोध करने वाली बीजेपी के सुर बदल गए हैं। शुक्रवार को वोटिंग के बाद अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि बीजेपी ने कह दिया कि त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति होने पर वह टीआरएस का साथ देगी। हालांकि बीजेपी ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है।
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/india/articlelist/1564454.cms